केक काट कर मनाया शिक्षक दिवस

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के नया बाजार स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया. मौके पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में कलम, डायरी आदि उपहार देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के स्मृति दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:25 AM

सिमराही : राघोपुर प्रखंड के नया बाजार स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया. मौके पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में कलम, डायरी आदि उपहार देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के स्मृति दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा के सामने केक रख कर शिक्षकों से केक कटवाया. जहां स्क्ूल के बच्चे भी मौजूद थे. विद्यालय वरीय शिक्षिका प्रीति कुमारी एवं स्मृति कुमारी ने द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं सीकेंद्र कुमार व दुर्गानन्द पंडित ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना करते बताया कि जिस तरह आज हमारे बच्चे महापुरुषों के जीवनी को याद कर उनके राहो पर चलने की कोशिश कर रहा है निश्चित रूपेण ये हमारे देश हमारे राज्य का नाम रोशन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version