सुपौल : जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी के चरणै गांव में एक महादलित महिला के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना गत बुधवार की बतायी जा रही है. पीड़िता ने बताया कि पति के पंजाब में रहने के कारण देर से पुलिस को सूचना दी गयी है.
घटना को लेकर रविवार की रात्रि महिला थाना में कांड संख्या 90/16 दर्ज किया गया है. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता मंगलवार को चरणै बाजार स्थित नीतीश यादव के मोबाइल दुकान पर मोबाइल ठीक करने के लिए दिया था. बुधवार को जब पीड़िता मोबाइल लेने पहुंची तो बहाना बना कर नीतीश ने पीड़िता को दुकान पर रोके रखा.
रात नौ बजे नीतीश और उसका दोस्त नीरज पीड़ित महिला को गांव पहुंचाने का झांसा देकर बाइक पर बिठा लिया और रास्ते में उसे उतार कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पति पंजाब में मजदूरी करता है. जिसके आने के बाद रविवार को पीड़िता महिला थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.