उपलब्धि देख गदगद हुआ कोसी

सम्मान. राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाली कोसी की पहली शिक्षिका हैं नीतू शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुपौल के परसरमा गांव की बेटी व बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका सह एनसीसी अधिकारी नीतू सिंह मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. सुपौल : सुपौल के परसरमा गांव की बेटी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:57 AM

सम्मान. राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाली कोसी की पहली शिक्षिका हैं नीतू

शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुपौल के परसरमा गांव की बेटी व बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका सह एनसीसी अधिकारी नीतू सिंह मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
सुपौल : सुपौल के परसरमा गांव की बेटी और बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका सह एनसीसी अधिकारी नीतू सिंह ने अपनी प्रतिभा के बल पर न सिर्फ सुपौल बल्कि कोसी प्रमंडल की तमाम बेटियों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कोसी की इस बेटी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया.
मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री आशोक चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. शिक्षिका नीतू सिंह से पहले आज तक कोसी की किसी बेटी को यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था, लेकिन नीतू ने यह सम्मान भी कोसी के हिस्से में लाकर रख दिया है.
जिले का परसरमा गांव कुछ साल पहले इस गांव का नाम शायद दिल्लीवालों या पीएम ने सुना भी न हो, लेकिन बीते पांच-छह साल से करीब-करीब हर साल परसरमा गांव की उपस्थिति गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होती है. परसरमा को लालकिले तक ले जाने में नीतू ने अहम भूमिका निभायी है. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि नीतू सिंह ने संगीत शिक्षिका, एनसीसी ऑफिसर अन्य क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनायी है.
पीएम से हो चुकी हैं सम्मानित: एनसीसी अधिकारी बनने के सपने को आखिकार उन्होंने हकीकत में बदल ही डाला. नीतू पहली बिहारी महिला हैं, जिन्हें अब तक चार बार गणतंत्र दिवस परेड समारोह में बतौर अधिकारी प्रतिनिधित्व का मौका मिला. वर्ष 2007, 2009, 2011 व 2013 में नीतू ने बिहार-झारखंड के आर्मी, नेवी व एयर विंग के 101 कैडेटों के अधिकारी के रूप में लालकिला मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. यह गर्व का विषय है कि इस मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सम्मानित भी किया.
राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का किया है प्रतिनिधित्व : राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगीत, खेल-कूद, एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड में नीतू सिंह कई बार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version