सुपौल : एक ओर जहां सरकार द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पिपरा प्रखंड के थुमहा निवासी वर्ष में 100 दिन भी बिजली नहीं मिल पा रही है. थुमहा फीडर से बिजली की अनियमित आपूर्ति की वजह से रामनगर, तुलापट्टी, कटैया, निर्मली, पथरा, रतौली आदि के उपभोक्ताओं को भी कठिनाई झेलनी पड़ती है.
भाजपा सहकारिता मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बाबत विभागीय पदाधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज करायी गयी है. बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से स्थानीय उपभोक्ताओं में असंतोष व्याप्त है.