बच्चों ने किया हंगामा

आक्रोश. मध्याह्न भोजन के चावल में मिला कीड़ा मध्याह्न भोजन के चावल में कीड़ा मिलने, छात्रवृति व पोशाक राशि को लेकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया. बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धमसैना में मध्याह्न भोजन के चावल में कीड़ा, 2014-15 की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:59 AM

आक्रोश. मध्याह्न भोजन के चावल में मिला कीड़ा

मध्याह्न भोजन के चावल में कीड़ा मिलने, छात्रवृति व पोशाक राशि को लेकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया.
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धमसैना में मध्याह्न भोजन के चावल में कीड़ा, 2014-15 की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों छात्र- छात्राओं व अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त झा पर गबन का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया.
बच्चों व अभिभावकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में कीड़ा व छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिली है. इसी पर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार यादव व संचालन बैधनाथ यादव ने बैठक की. बैठक में विद्यालय की सभी समस्या पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने हंगामा करते कहा कि प्रधानाध्यापक को मध्याह्न भोजन मेन्यू के हिसाब से चलाना चाहिए. पढ़ाई के समय घंटीवार पढ़ाई होनी चाहिए

Next Article

Exit mobile version