10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह योजना के नाम पर गया की संस्था कर रही ठगी

सुपौल : सरकार की जन कल्याणकारी योजना कन्या विवाह योजना के नाम पर जिला मुख्यालय में एक संस्था द्वारा कार्यालय खोल कर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित पिपरा रोड में पुलिस लाइन के सामने स्थित किराये के एक मकान में छह माह से संचालित इस संस्था […]

सुपौल : सरकार की जन कल्याणकारी योजना कन्या विवाह योजना के नाम पर जिला मुख्यालय में एक संस्था द्वारा कार्यालय खोल कर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित पिपरा रोड में पुलिस लाइन के सामने स्थित किराये के एक मकान में छह माह से संचालित इस संस्था के कार्यालय में शनिवार के बाद ताला लगा हुआ है. इस कारण संस्था के ठगी के शिकार हुए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है.

कन्या विवाह योजना…
छह माह से संचालित इस संस्था के मास्टरमाइंड सरगना विकास कुमार ने सिर्फ सुपौल जिले में अब तक एक करोड़ से अधिक रुपये की अवैध उगाही कर ली है. वहीं संस्था द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के नाम पर भी लाखों रुपये की ठगी की गयी है. शहर में बेरोकटोक चल रहे इस गोरखधंधे का अब तक पटाक्षेप नहीं हो पाया था.
इस गिरोह में शामिल शातिरों ने कार्यालय के मुख्य द्वार से ले कर पूरे परिसर में आम लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार विधानसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार सहित कई अन्य नामचीन हस्तियों की तसवीर संस्था के पोस्टर-बैनर पर लगा रखा है. संस्था में कार्यरत कर्मी बताते हैं कि अब तक सुपौल जिले में संस्था द्वारा करीब 15 हजार बेटियों का पंजीयन किया गया है. प्रत्येक पंजीयन के एवज में दो सौ रुपये की अवैध वसूली की गयी है. इस संस्था का मुख्य कार्यालय गया में होना बताया जा रहा है. संस्था का मास्टरमाइंड विकास कुमार भी गया जिले का स्थायी निवासी बताया जाता है. वहीं संस्था के पंजीयन फॉर्म पर कार्यालय का पता नूतन नगर बिसार तालाब, ग्रीनफिल्ड स्कूल के सामने गया, फोन नंबर 0631-3200110 अंकित है.
पंजीयन के नाम पर जारी है ठगी का खेल
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी नाम की संस्था जिले में बेटियों के पंजीयन के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहा है. संस्था के द्वारा जिले के हरेक प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की नियुक्ति भी की गयी है. संस्था के कर्मी आम लोगों को बेटियों का पंजीयन कराने का सब्जबाग दिखा कर बताते हैं कि तीन वर्ष से अधिक आयु की बेटी का पंजीयन होने के बाद प्रत्येक साल पंजीयन का नवीकरण कराना होगा.
बेटी के शादी की उम्र होने पर पंजीकृत बेटियों के पिता को एक मुस्त 60 हजार रुपये की नकद राशि व विवाह के दौरान उपहार स्वरूप घरेलु उपयोग की सामग्री दी जायेगी. वहीं संस्था के द्वारा पंचायत स्तर पर कर्मियों की बहाली करने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों के नाम पर प्रति आवेदन 22 हजार 600 रुपये की वसूली की जा रही है.
15 हजार से अधिक बेटियों का हुआ पंजीयन
ठगी करने में जुटी संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सब्जबाग में फंस कर अब तक हजारों लोग जिले में ठगी का शिकार बन चुके हैं. संस्था के कर्मियों ने बताया कि पहले चरण में 10 हजार बेटियों का पंजीयन करवाया गया था. इसके बाद पुन: गया कार्यालय से संस्था के सचिव विकास कुमार ने नौ हजार फॉर्म सुपौल के लिए भेजा जिसमें से करीब पांच हजार फॉर्म की खपत हो चुकी है. वहीं शनिवार के बाद लगातार बंद पड़े कार्यालय को देख कर ठगी का शिकार बने लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. लोग कार्यालय खुलने के इंतजार में दिन में कई बार कार्यालय का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक मुश्किलों का सामना बेरोजगारी से निजात पाने के लिए इस संस्था से जुड़ कर काम करने वाले कर्मियों की है. लोग अब इन्हें खुद को ठगने के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं. वहीं पंजीयन फॉर्म पर अंकित नंबर पर फोन करने पर लड़कियां फोन उठाती है आैर उनके द्वारा सही जानकारी नहीं दी जाती है.
संस्था का कार्यालय अभी बंद है. बीडीओ को संस्था के कार्यकलाप की जांच का निर्देश दिया गया है. कार्यालय खुलने के बाद इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
एनजी सिद्दीकी, सदर एसडीओ, सुपौल
15 हजार से अधिक बेटियों का किया पंजीयन
संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी बेटियों के पंजीयन के नाम पर ले रही 200 रुपये
अभिभावकों को कन्या के विवाह के समय नकद राशि सहित उपहार का दिया जा रहा झांसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें