200 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण
रानीपतरा : किसानों को ससमय लाभ दिलाना प्राथमिकता है. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार राय ने प्रखंड के ई किसान भवन खुश्कीबाग में मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही. प्रमुख श्री राय ने कहा कि किसानों की लगातार शिकायत मिल रही हैं कि फसल आपदा, मक्का, डीजल अनुदान की राशि […]
रानीपतरा : किसानों को ससमय लाभ दिलाना प्राथमिकता है. उक्त बातें प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार राय ने प्रखंड के ई किसान भवन खुश्कीबाग में मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही. प्रमुख श्री राय ने कहा कि किसानों की लगातार शिकायत मिल रही हैं कि फसल आपदा, मक्का, डीजल अनुदान की राशि समयानुसार भुगतान नही हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाले अनुदान राशि अगर समय पर मिल जाये तो हमारे किसान उस राशि को खेती करने में उपयोग करेंगे.
उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि किसानों को मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ ससमय उपलब्ध कराये. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा किसानों को किसी प्रकार कि परेशानी होती है तो वे हमसे संपर्क करें और हम उसे दूर करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने मिट्टी जांच की विस्तृत जानकारी दी.