इ-किसान भवन निर्माण की जगह बदलने का आदेश
नवहट्टा : स्थानीय परियोजना कार्यालय में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन इ-किसान भवन के निर्माण कार्य को प्रमुख शमीम अख्तर व प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने तत्काल आदेश से रोक लगा दी. साथ ही इसी कैंपस में सड़क के किनारे भवन निर्माण का निर्देश दिया . परियोजना कार्यालय के बगल में […]
नवहट्टा : स्थानीय परियोजना कार्यालय में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन इ-किसान भवन के निर्माण कार्य को प्रमुख शमीम अख्तर व प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने तत्काल आदेश से रोक लगा दी. साथ ही इसी कैंपस में सड़क के किनारे भवन निर्माण का निर्देश दिया .
परियोजना कार्यालय के बगल में बनाये जा रहे ई किसान भवन तीन मंजिल का होगा. जय माता दी कंस्ट्रक्शन बैजनाथपुर द्वारा निर्माणधीन इ-किसान भवन एक वर्ष में बनकर तैयार होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि ई किसान भवन कैंपस के अंतिम छोर पर बनाया जा रहा है, जबकि सड़क के किनारे भी भवन का निर्माण संभव है. बीडीओ ने जिला कृषि पदाधिकारी से दूरभाष पर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. फिर संवेदक को पहले सीमांकन करा कर निर्माण शुरू करने का निदेश दिया. इस मौके पर कनीय अभियंता प्रवीण कुमार, संवेदक सहित अन्य मौजूद थे.