धेमरा नदी उफान पर, घरों में घुसा पानी
सत्तरकटैया : बारिश के कारण दर्जनों लोगों का घर गिर गया है. वहीं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी है. बारिश की वजह से गांव से लेकर शहरों की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इधर, दो दिनों से हो रही बारिश के कारण धेमरा नदी में उफान आ गया. […]
सत्तरकटैया : बारिश के कारण दर्जनों लोगों का घर गिर गया है. वहीं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी है. बारिश की वजह से गांव से लेकर शहरों की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इधर, दो दिनों से हो रही बारिश के कारण धेमरा नदी में उफान आ गया. इसके कारण दर्जनों गांव व सैकड़ों घरों में पानी घुस आया है. कई विद्यालय परिसर में पानी लग जाने के कारण पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो गया है. धेमरा नदी के मुहाने पर बसे पुरीख संथाली टोला, पोठिया टोला व मनहारा टोला के दलितों को घर से निकलना कठिन हो गया.
वहीं बरहसैर पंचायत के कुम्हराघाट व दौराघाट, बिहरा पंचायत के बसीयाघाट, सिहौल व बारा भरना आदि बस्ती के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. पुरीख संथाली टोला में अवस्थित एनपीएस विद्यालय परिसर में तीन फीट पानी लगे रहने के कारण पठन-पाठन बंद हो गया है. वहीं रकिया पंचायत के मकूना गांव में सहरसा उपशाखा नहर टूटने के कारण रकिया, बिजलपुर, सत्तर, विशनपुर तक पानी आ गया है. जिसके कारण धान की फसल पूर्णत: डूब गयी है.
इस फसल की क्षति से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारी बारिश की वजह से रकिया पंचायत के वार्ड नंबर पांच में भाजपा पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर तीन में सतन सादा व बेचन सादा तथा बेलाही गांव में असर्फी यादव, बद्री यादव व महेंद्र यादव का घर गिर गया है.