रेलवे क्राॅसिंग पर जाम की समस्या हुई आम
सुपौल : जिला मुख्यालय के लोहिया नगर स्थित रेलवे क्राॅसिंग के समीप प्रतिदिन जाम की समस्या आम हो गयी है.इस रेलवे क्रासिंग पर वाहनों के भारी दबाव की वजह से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. दरअसल एनएच का दर्जा पा चुके इस सड़क का जुड़ाव रेलवे ढाला के पूर्वी ओर पिपरा व सरायगढ़ […]
सुपौल : जिला मुख्यालय के लोहिया नगर स्थित रेलवे क्राॅसिंग के समीप प्रतिदिन जाम की समस्या आम हो गयी है.इस रेलवे क्रासिंग पर वाहनों के भारी दबाव की वजह से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
दरअसल एनएच का दर्जा पा चुके इस सड़क का जुड़ाव रेलवे ढाला के पूर्वी ओर पिपरा व सरायगढ़ जाने वाली सड़क से होता है. वहीं पूरब की तरफ समाहरणालय, ब्लॉक, पुलिस लाइन, सहित अन्य कई स्कूल-कॉलेज तथा घना मुहल्ला रहने के कारण उक्त रेलवे क्रासिंग से दिन भर बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. सड़क को एनएच का दर्जा मिलने के बाद भी रेलवे क्रासिंग की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गयी है. दिन भर में थरबिटिया की ओर आने-जाने वाली छह जोड़ी सवारी गाड़ियां के आवागमन के कारण रेलवे क्रासिंग हर एक आध घंटे के कारण बंद किया जाता है.