सेल टैक्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप नहीं खुलीं कई दुकानें.

एनएच-57 पर पिपराखुर्द गांव के पास ट्रक ने कार को रौंदा पूर्णिया सदर अस्पताल में पदस्थापित थे डॉ आदित्य उनके मित्र रांची निवासी डॉ अनुप अनुराग व कार चालक जितेंद्र की भी हादसे में गयी जान सरायगढ़/पूर्णिया : एनएच-57 पर पिपराखुर्द गांव के पास बुधवार की अहले सुबह साइड लेने के दौरान एक ट्रक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:26 AM
एनएच-57 पर पिपराखुर्द गांव के पास ट्रक ने कार को रौंदा
पूर्णिया सदर अस्पताल में पदस्थापित थे डॉ आदित्य
उनके मित्र रांची निवासी डॉ अनुप अनुराग व कार चालक जितेंद्र की भी हादसे में गयी जान
सरायगढ़/पूर्णिया : एनएच-57 पर पिपराखुर्द गांव के पास बुधवार की अहले सुबह साइड लेने के दौरान एक ट्रक ने कार को रौंद डाला, जिससे कार में सवार दो चिकित्सक सहित तीन लोागों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआइ द्वारा घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजा गया. एंबुलेंसकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी कार से मृतकों को नहीं निकाला जा सका. इसके बाद एनएचएआइ का हाइड्रा मंगवा कर क्षतिग्रस्त कार से तीनों शवों को निकाला गया.
दरभंगा अपने भाई से मिलने जा रहे थे : पूर्णिया सदर अस्पताल के रेडियोलॉजी
दो डॉक्टर सहित…
विभाग में कार्यरत डॉ आदित्य कुमार मंडल(35) अपने मित्र रांची के डॉ अनुप अनुराग टोपो (38) के साथ तथा कार से पूर्णिया से डीएमसीएच दरभंगा अपने सगे भाई डॉ हरि गोविंद से मिलने जा रहे थे. कार मधुबनी जिला निवासी जितेंद्र कुमार पासवान(25) चला रहा था. पिपराखुर्द गांव के पास एनएच-57 पर पूर्णिया से मधुबनी जा रहे गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने साइड लेने के दौरान कार को रौंद डाला. इसमें कार पर सवार तीनों व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. साथ ही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. डॉ आदित्य कुमार मंडल पिता रामचंद्र मंडल मधुबनी जिले के भेजा थाना स्थित बसीपट्टी गांव (मधेपुर) के व दूसरे चिकित्सक डॉ अनुप अनुराग टोपो पिता स्व गजेंद्र गांधीनगर कांके रोड, गौंडा, रांची के रहनेवाले थे. वे भी रांची में रेडियोलॉजी विभाग कार्यरत थ. वहीं कार चालक जितेंद्र पासवान पिता महावीर पासवान मधुबनी जिले के बसीपट्टी गांव का रहने वाला था. मृतक डॉ आदित्य कुमार मंडल अविवाहित थे.
मुंगेर निवासी ट्रक चालक गिरफ्तार
सूचना पर भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही क्षतिग्रस्त कार व ट्रक को भी जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने ट्रक चालक जितेंद्र कुमार राय को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक मुंगेर जिला के गढ़ी गांव के रहनेवाला है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. घटनास्थल का जायजा एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, सीओ शरत कुमार मंडल ने भी लिया.
चिकित्सक जगत में शोक
इधर डाॅ मंडल की मौत की खबर आते ही पूर्णिया शहर के चिकित्सा जगत में मातमी सन्नाटा पसर गया. डाॅ मंडल 2012 से ही पूर्णिया में पदस्थापित थे और मिलनसार तथा विनम्र होने की वजह से हर दिल अजीज भी थे. उनके निधन पर भासा व आइएमए ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर डा एसके वर्मा, डा सुधांशु, डा विजय कुमार, डा योगेंद्र प्रसाद, डा रवि बाबू, अस्पताल प्रबंधक शिंपी कुमारी आदि उपस्थित थे.
घटना में क्षतिग्रस्त कार व डाॅ आदित्य की फाइल फोटो(इनसेट में).

Next Article

Exit mobile version