शिक्षिका को हटाया कार्रवाई. पिटाई के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

छात्रा की पिटाई को लेकर मध्य विद्यालय भेलवा के अभिभावकों ने शिक्षिका को विद्यालय से हटाने की मांग की और घंटों सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. बैजनाथपुर : सौर बाजार-सोनबरसा मुख्य मार्ग परिवछपुर भेलवा गांव के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा के छात्रों एवं अभिभावकों ने एक शिक्षिका को विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:57 AM

छात्रा की पिटाई को लेकर मध्य विद्यालय भेलवा के अभिभावकों ने शिक्षिका को विद्यालय से हटाने की मांग की और घंटों सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया.

बैजनाथपुर : सौर बाजार-सोनबरसा मुख्य मार्ग परिवछपुर भेलवा गांव के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा के छात्रों एवं अभिभावकों ने एक शिक्षिका को विद्यालय से हटाने की मांग को लेकर घंटों जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. बच्चों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीवछपुर की शिक्षिका निरूपमा रंजन ने कुछ दिन पूर्व विद्यालय के वर्ग तीन की छात्रा मौसम कुमारी की बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके आलोक में मौसम के पिता मनीष कुमार ने शिक्षिका के पति से शिकायत की. शिकायत करने के बाद शिक्षिका के पति जयकिशोर साह ने उल्टे मनीष कुमार की पिटाई कर दी.
घटना से उग्र होकर ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान समेत प्रखंड के पदाधिकारियों से इस दबंग शिक्षिका को यहां से हटाने की मांग की थी. लेकिन माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी शिक्षिका को नहीं हटाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सौर बाजार बीडीओ लालबाबू पासवान, थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण शिक्षिका को हटाने के बाद ही जाम समाप्त करने की बात पर अड़े रहे. बाद में मजबूरन बीडीओ को कार्यालय पहुंचकर उस शिक्षिका का स्थांतरण की चिट्ठी निर्गत करनी पड़ी. चिट्ठी निर्गत होने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.
सड़क जाम रहने से यात्री परेशान
विरोध करती ग्रामीण महिलाएं.

Next Article

Exit mobile version