नवरात्र का उत्साह मातम में तब्दील
पिपरा : प्रखंड के बसहा पंचायत स्थित जीतन टोला में वज्रपात से हुए तीन महिला व एक युवती की मौत के बाद गुरुवार को हर तरफ चीख-पुकार मची थी. मृतकों के परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था. नवरात्र आरंभ होने से महज एक दिन पूर्व हुए इस घटना के कारण पूरे पंचायत […]
पिपरा : प्रखंड के बसहा पंचायत स्थित जीतन टोला में वज्रपात से हुए तीन महिला व एक युवती की मौत के बाद गुरुवार को हर तरफ चीख-पुकार मची थी. मृतकों के परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था. नवरात्र आरंभ होने से महज एक दिन पूर्व हुए इस घटना के कारण पूरे पंचायत से दशहारा का उत्सवी माहौल खत्म हो चुका है. मातमी माहौल में लोग एक दूसरे से पीड़ित परिवार का कुशल क्षेम जान रहे थे. सबसे अधिक हृदय विदारक स्थित उपेंद्र यादव के दरवाजे पर थी.
प्राकृतिक आपदा की इस घटना में उपेंद्र यादव की पत्नी फूल कुमारी देवी व पुत्री गुंजन कुमारी की मौत से परिवार टूट चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र यादव की पत्नी व बेटी खेत में रखे पाट के फसल को तैयार करने गयी थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. रोते-बिलखते उपेंद्र बार-बार कह रहे थे कि पाट तैयार कर बेचने के बाद पत्नी ने दशहारा में पूरे परिवार के लिए कपड़ा खरीदने की योजना बना रखी थी, लेकिन अब घर में दशहारा के स्थान पर श्राद्ध का आयोजन किया जायेगा. कमोवेश यही स्थित सभी पीड़ित परिवारों के घर की थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ससमय यदि सभी का उपचार हो जाता तो शायद इस घड़ी का सामना नहीं