प्रखंड क्षेत्र में खुलेंगे जविप्र की 53 दुकानें

छातापुर : जन वितरण प्रणाली के नये दुकानों के लिए दी जाने वाली अनुज्ञप्ति के लिए समर्पित जांच प्रतिवेदन को निरस्त कर दिया गया है. नये दुकानों के लिए विभिन्न पंचायतों से आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद बीएसओ छातापुर को आवेदन के सत्यापन व आवश्यक कागजातों के जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:09 AM
छातापुर : जन वितरण प्रणाली के नये दुकानों के लिए दी जाने वाली अनुज्ञप्ति के लिए समर्पित जांच प्रतिवेदन को निरस्त कर दिया गया है. नये दुकानों के लिए विभिन्न पंचायतों से आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद बीएसओ छातापुर को आवेदन के सत्यापन व आवश्यक कागजातों के जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जन वितरण प्रणाली के 53 नये दुकान खुलन जाने से लोगाें को काफी राहत मिलेगी, और आसपास के लाेगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
एसडीओ त्रिवेणीगंज अरविंद कुमार ने बताया कि नये दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कराये जाने के क्रम में कई लोगों के परिवाद पत्र प्राप्त हुए. जिस कारण अब नये सिरे से जांच कराई जायेगी. इसके लिए टीम गठित की जा रही है. जिसमें स्थानीय के अलावा दूसरे प्रखंडों के पदाधिकारी को भी शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 53 नये जनवितरण प्रणाली के दुकान खोले जाने हैं. इन दुकानों के लिए निर्धारित तिथि तक 286 लोगों ने आवेदन पत्र समर्पित कर अनुज्ञप्ति की इच्छा जतायी है.

Next Article

Exit mobile version