पत्नी की हत्या कर शव को जलाया
प्राथमिकी दर्ज. पिता ने कहा, संगीता करती थी नाजायज संबंध का विरोध पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक विवाहिता को महंगा पड़ा. पति ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी व शव जला दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुपौल : दर थाना क्षेत्र के हरदी पंचायत स्थित धपड़िया गांव […]
प्राथमिकी दर्ज. पिता ने कहा, संगीता करती थी नाजायज संबंध का विरोध
पति के अवैध संबंध का विरोध करना एक विवाहिता को महंगा पड़ा. पति ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी व शव जला दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सुपौल : दर थाना क्षेत्र के हरदी पंचायत स्थित धपड़िया गांव में विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 470/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मृतका संगीता देवी के पिता पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत स्थित पिपराही गांव निवासी जगदीश सादा ने थाना को दिये गये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री संगीता की शादी धपड़िया गांव निवासी महादेव सादा के पुत्र नीरज सादा के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी. नीरज का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से नीरज अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित करता था.
28 सितंबर की रात उसके दामाद नीरज सादा ने फोन कर बताया कि संगीता बीमार है. 29 सितंबर की सुबह जब अपनी पुत्री से मिलने पहुंचे, तो पुत्री घर में नहीं थी. पूछने पर समधी महादेव सादा द्वारा बताया गया कि संगीता को उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है. समधी द्वारा बताये गये चिकित्सक के अलावे अन्य निजी क्लिनिकों एवं सदर अस्पताल में अपनी पुत्री की खोज की. लेकिन देर शाम तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसी बीच स्थानीय एक ग्रामीण ने उन्हें बताया गया कि उनकी मृत पुत्री का शव धपड़िया गांव में रमेश मंडल के घर पड़ा हुआ है. आवेदन में कहा गया है कि पथरा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया हेम नारायण मंडल सहित अन्य लोग रमेश मंडल के घर जमा थे. सभी लोगों ने उसके पिता को अचानक संगीता की मौत हो जाने की बात बताते हुए आनन-फानन में शव को जला दिया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.