मशरूम उगाकर किसान बनें समृद्ध
पहल. जिला कृषि पदाधिकारी ने िकसानों के साथ की बैठक डीएओ ने सोमवार को िकसानों के साथ बैठक की . इस दौरान उन्होंने िकसानों को मशरूम की खेती करने की जानकारी दी. कुनौली : मशरूम की खेती के तौर तरीके को लेकर बथनाहा गांव में किसानों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने […]
पहल. जिला कृषि पदाधिकारी ने िकसानों के साथ की बैठक
डीएओ ने सोमवार को िकसानों के साथ बैठक की . इस दौरान उन्होंने िकसानों को मशरूम की खेती करने की जानकारी दी.
कुनौली : मशरूम की खेती के तौर तरीके को लेकर बथनाहा गांव में किसानों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रामप्रवेश यादव ने की. बैठक में कुनौली पंचायत के किसानों को जानकारी देते देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में वर्मी कंपोस्ट के साथ-साथ मशरूम की खेती आसानी से की जा सकती है. इसकी खेती के लिए मशरूम का बीज उपलब्ध कराना, खेती के बाद उत्पादित सामग्री की बिक्री भी आसानी से की जायेगी. डीएओ ने बताया कि मशरूम का पैदावार खासकर सर्दी के मौसम में किया जाता है. इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है.
किसानों को बताया मशरूम की खेती का तरीका डीएओ ने किसानों को बताया कि गेहूं के भूसे में कंपोस्ट खाद मिला कर मशरूम का बीज डाला जाता है. इसके बाद भूसे को उबाल कर भूसे को ठंडा के लिए प्लास्टिक पर फैला दिया जाता है. तत्पश्चात पुनः पॉलीथिन बैग तैयार किया जाता है. प्लास्टिक बैग में जगह ,जगह पर छिद्र बनाकर इसे कमरे में रख दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 22 से 28 डिग्री तापमान तथा आर्द्रता 80 से 85 प्रतिशत होना जरूरी है.
मशरूम की खेती का उत्पादन कृषि अवशेषों से होता है. डीएओ ने कहा कि इसकी तकनीक बहुत ही सरल है. किसान को कम लागत लगाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इस फसल का बीज सरकारी स्तर पर उपलब्ध है. मौके पर उपस्थित प्रमुख रामप्रवेश यादव ने पंचायत के किसानों को कंपोस्ट योजना के तहत मशरूम की खेती का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही. मौके पर उद्यान सहायक निदेशक ज्ञानचंद्र, आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन,
बीएओ मनोज कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रमन राज, कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, सुशील कुमार ,नवल किशोर आदि ने उपस्थित किसानों को मशरूम के विविधता के बारे में बताया. बैठक में हरे राम मेहता, सत्यनारायण रजक, अशोक कुमार, शंकर साह, राजेश कुमार ,त्रिभुवन पंडित, पुष्कर सिंह, रामचरित्र पंडित, महेंद्र मेहता, बिंदी पंडित, नारायण साह, नीरज कुमार, विश्नाथ मेहता आदि उपस्थित थे.