टोला व शिक्षा स्वयं सेवक करेंगे शिक्षित

पिपरा : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव ने की. बैठक में वरीय प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयं सेवक आदि को संबोधित करते बीइओ ने कहा कि आगामी 08 सप्ताह की कार्य योजना को ससमय किया जाय. उन्होंने टोला सेवक, शिक्षा स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 3:32 AM

पिपरा : प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव ने की. बैठक में वरीय प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयं सेवक आदि को संबोधित करते बीइओ ने कहा कि आगामी 08 सप्ताह की कार्य योजना को ससमय किया जाय. उन्होंने टोला सेवक,

शिक्षा स्वयं सेवक को सुबह आठ बजे से नौ बजे तक नामांकित बच्चे को कोचिंग कराने की बात कही. उन्होंने बैठक में आये वरीय प्रेरक से लेकर टोला सेवक को कहा कि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक साक्षरता केंद्र चलाने की बात कही. बैठक में एसआरजी मो मुरतजा, केआरपी सुलोचना देवी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक प्रभाष राम, प्रखंड लेखा समन्वयक हंसराज बच्चन, अरूण यादव, रधुवीर प्रसाद याद, मो इरफान, मो अनीष अंसारी, रूबी खातुन, शबनम प्रवीण, सुरेंद्र सादा, मो शौकत, संजय, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version