पीएचसी में भरती जख्मी महिला.
सड़क पार करते समय दुर्घटना में तीन जख्मी सरायगढ़ : प्रखंड अंतर्गत एनएच 57 फोर लेन सड़क पर शनिवार को झाझा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार इटहरी निवासी बुजुर्ग […]
सड़क पार करते समय दुर्घटना में तीन जख्मी
सरायगढ़ : प्रखंड अंतर्गत एनएच 57 फोर लेन सड़क पर शनिवार को झाझा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार इटहरी निवासी बुजुर्ग सीता राम यादव शनिवार को एनएच 57 सड़क पार कर रहे थे,
तभी निर्मली की ओर से सरायगढ़ तरफ आ रही एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दिया. दुर्घटना में श्री यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं बाइक पर सवार इटहरी निवासी रामबरस मंडल एवं गुंजा कुमारी भी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज हेतु भपटियाही पीएचसी में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीताराम यादव की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जबकि बांकी दोनों जख्मी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.