सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 57 पर एक गांव के पासआज जायरीन से भरी एक बस पलट गयी. जिससे दो महिलाओं सहित तीन श्रृद्धालुओं की मौत हो गयी.जबकि 20 अन्य घायल हो गये. भप्तियाही पुलिस थाने के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल लौट रहे जायरीन से भरी एक निजी बस सरायगढ गांव के पास नियंत्रण खो कर पलट गयी.
उन्हाेंने बताया कि एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. जिनकी पहचान मोहम्मद इस्माईल के रुप में हुई है.जबकि दो महिलाओं ने सादर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चंदन कुमार ने बताया कि हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गये. आठ घायलों का सदर अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 70 लोग सवार थे और सभी अजमेर शरीफ दरगाह से चादरपोशी कर अपने घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही बस पलट गयी. बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के बलिया दिग्घी थाना रायगंज जिला दिनाजपुर के बताये जा रहे हैं.