10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में दो की कर दी हत्या

दुखद. बच्चा चोरी की अफवाह, कानून को अपने हाथ में ले रहे ग्रामीण कोचगामा पंचायत में ग्रामीणों ने मंगलवार को बच्चे को घायल करने के आरेप में एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पांच दिनों के अंदर क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा पीट कर की गयी यह दूसरी हत्या है. मौके पर मौजूद […]

दुखद. बच्चा चोरी की अफवाह, कानून को अपने हाथ में ले रहे ग्रामीण

कोचगामा पंचायत में ग्रामीणों ने मंगलवार को बच्चे को घायल करने के आरेप में एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पांच दिनों के अंदर क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा पीट कर की गयी यह दूसरी हत्या है. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन भी आक्रोशित ग्रामीणों के सामने बेबस दिखे.
वीरपुर : बच्चा-चोर के नाम पर कोचगामा पंचायत में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह घटना वीरपुर थाना प्रभारी के सामने हुई. इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस मूक दर्शक बनी रही. ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ के सामने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने खुद को बेबस पाया.
ज्ञात हो कि एक पखवारे के अंदर बलभद्रपुर, कोचगामा पंचायत क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह फैला कर अब तक दो अज्ञात लोगों की हत्या ग्रामीणों ने कर दी है. मंगलवार को कोचगामा पंचायत के कोइली चरघरिया वार्ड नंबर 11 के रहने वाले मोहम्मद यासीन की डेढ़ साल की बच्ची को पेट में चाकू मार कर किसी ने घायल कर दिया.
उस समय घर में बच्ची की मां मौजूद थी, लेकिन चाकू मारते उसने भी किसी को नहीं देखा था. उसकी नजर जब बच्ची पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने आसपास किसी अज्ञात चेहरे वाले व्यक्ति को ढूंढ़ना शुरू किया. गांव के चंद लड़कों ने घटना स्थल से 3तीन किलोमीटर दूर बलुआ की ओर जाते एक बुजुर्ग साधु को पकड़ा. उक्त साधु को मोटर साइकिल पर बैठा कर वापस बिजली चौक ले आये. बिजली चौक पर चंद ग्रामीणों ने उग्र भीड़ से उस साधु को बचा कर मुर्गा व्यवसायी मोहम्मद हनीफ के निर्माणाधीन भवन के एक कमरे में बंद कर वीरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,
लेकिन तब तक वहां चार हजार से अधिक ग्रामीण जमा हो गये थे और सभी आक्रोश में बार-बार उस साधु को जनता को सौंपने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने जैसे ही उस साधु को वहां से बचा कर निकालने का प्रयास किया, ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद बीरपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने किनारे हट कर अपनी जान बचायी. इसके बाद उग्र ग्रामीणों की बेरहमी पिटाई से 40 वर्षीय साधु की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ सुधीर कुमार , एसएसबी 45वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट मनोज सोनेवाल, अंचल अधिकारी आशीष कुमार, इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा ,बलुआ बाजार थानाध्यक्ष संदीप कुमार पॉल आदि ने घटना-स्थल का निरीक्षण किया.
मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी.
छह अक्तूबर को भी कर दी थी हत्या
ज्ञात हो कि कोचगामा पंचायत के फूलका टोला वार्ड नंबर 13 में भी छह अक्तूबर गुरुवार की रात ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में 34 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हालांकि बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाह ही फैल रही है, अब तक किसी बच्चे के गायब होने की कोई सूचना पुलिस के पास दर्ज नहीं करायी गयी है. कई ग्रामीणों ने बच्चा चोरी से संबंधित अफवाह को लगभग एक माह पूर्व चिलमिलिया गाँव के मोहम्मद तौसीफ की हत्या से जोड़ कर देखना शुरू कर दिया है.
पुलिस आज तक उसके हत्यारे का पता लगा पाने में विफल है. गरीब मजदूर का आठ वर्षीय पुत्र तौसीफ 11 सितंबर की शाम खेलते समय अपने घर से गायब हुआ था और पांच दिनों बाद उसकी लाश गांव के निकट से ही बरामद हुई थी. आश्चर्य की बात यह थी कि हत्यारे ने उसके सर को धड़ से अलग कर दिया था.
डीएम पहुंचे घटनास्थल
ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही इस प्रकार की घटना को देखते हुए डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव व पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले ने मंगलवार की रात घटना स्थल का दौरा किया. एसपी ने बताया कि चाकू के वार से घायल डेढ़ वर्षीय बच्ची आयशा को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज के उद्देश्य से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसके साथ एक पुलिस अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
बोले एसडीपीआे
ग्रामीणों के द्वारा कानून को हाथ में लेना अनैतिक है और प्रशासन इसके लिए सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुका है. किसी को बच्चा चोर बता कर उसकी हत्या कर देना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. बिना किसी सबूत के केवल शक के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर देना सरासर गलत है और प्रशासन इससे सख्ती से निबटेगा.
सुधीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें