सुपौल : सदर प्रखंड के एकमा गांव में बुधवार की रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार हो गये. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. पीड़ितों में बुधनी खातुन, मो जुमन, काजम खातून, मेहरून खातून, मो प्रकाश, मो आजाद, सलमान व सुलेमान शामिल हैं.
इस बाबत पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बुधवार को बुधनी खातून पति और बच्चों के साथ त्रिवेणीगंज से एकमा स्थित अपने मायके आयी थी. मुहर्रम मेला संपन्न होने के बाद सभी परिजन मेला से लाया गया जलेबी व आइस्क्रीम खाकर सो गये. सुबह में सभी परिजनों को कै-दस्त की शिकायत होने लगी. ग्रामीणों के सहयोग से सभी पीड़ितों को सदर अस्पताल लाया गया.