बढ़ी आपराधिक घटनाएं

नीतीश सरकार पर पूर्व सांसद ने साधा निशाना सुपौल : नीतीश सरकार के कार्यकाल में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लूट, हत्या, दुष्कर्म समेत महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में इजाफा हुआ है. इस पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया, तो उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. ये बातें कांग्रेस नेत्री सह पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 3:51 AM

नीतीश सरकार पर पूर्व सांसद ने साधा निशाना

सुपौल : नीतीश सरकार के कार्यकाल में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लूट, हत्या, दुष्कर्म समेत महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में इजाफा हुआ है. इस पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया, तो उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. ये बातें कांग्रेस नेत्री सह पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कही. श्रीमति रंजन ने कहा कि सूबे में प्रतिदिन दुष्कर्म की एक घटना हो रही है. लड़कियों की नेपाल व बंगाल के रास्ते तस्करी किये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है.

वर्ष 2001 में सूबे में 95 हजार 924 आपराधिक घटनाएं हुई थी, जो 2013 में बढ़ कर एक लाख 84 हजार 921 हो गयी. इसमें सिर्फ कोसी क्षेत्र में 40 हजार 625 अपराध हुए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला आरक्षण व महिला थाना स्थापित किया गया, इसके बावजूद महिला अपराध का मामला गत आठ वर्षो में चार हजार से बढ़ कर दस हजार का आंकड़ा को पार कर गया. सिर्फ सुपौल जिले में गत 34 दिनों के भीतर चार हत्याएं हुई है. पूर्व सांसद ने ललमिनियां के दिवंगत मुखिया जनार्दन प्रसाद के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते कहा कि हत्यारों की गोली से घायल मुखिया ने पुलिस के समक्ष बयान दिया था.

बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो रही. इस मौके पर नीतीश सरकार पर चोट करते उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम संकल्प रैली कर रहे हैं, पर इसमें किस बात का संकल्प लिया जा रहा. क्या सूबे में बेरोजगारी दूर हुई, चीनी मीलें खुली, गरीबों का कल्याण हुआ? विकास सिर्फ शराब की दुकानों का हुआ है. पूर्व से सूबे में मौजूद शराब दुकानों की संख्या नौ सौ से बढ़ कर 18 हजार हो गयी. उन्होंने इस मौके पर निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण का मामला भी उठाया. सभा के माध्यम से संघर्ष का ऐलान करते कहा कि जब तक जात-पात के नाम पर निकम्मे प्रतिनिधि चुने जायेंगे, तो प्रशासन सजग नहीं होगा.

उन्होंने अपराध, भ्रष्टाचार, घूसखोरी, नशा मुक्ति आदि मुद्दों को लेकर आम अवाम से संघर्ष का ऐलान किया. कस्बा(पूर्णिया) के विधायक अफाक आलम ने कहा कि विकास यात्र, सेवा यात्र व संकल्प रैली के साथ ही पोस्टर, बैनर, होर्डिग आदि मद में करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है. वहीं दूसरी ओर आम अवाम व जन प्रतिनिधियों की बातें भी नहीं सुनी जाती है. जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता की अध्यक्षता व रामलखन प्रसाद यादव के संचालन में आयोजित धरना को विमल यादव, सूर्य नारायण यादव, प्रो रमेश यादव, श्याम यादव, परमेश्वरी सिंह यादव, उपेंद्र राम, नंद कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार झा, पंकज मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, महेंद्र साह, आशा देवी, सगीर आलम, मानिक लाल यादव, मो सिराजुद्दीन आदि ने संबोधित किया. सभा के दौरान पार्टी के दिवंगत नेता बजरंग भगत को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.

परिजनों को बंधाया ढांढस

छातापुर. पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता रंजीत रंजन गुरुवार को पार्टी के दिवंगत नेता बजरंग भगत के घर उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंची. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक तेज तर्रार युवा नेता खो दिया है. स्व भगत की कमी सदैव खलेगी. उन्होंने स्व भगत की मां द्रौपदी देवी व भाई शंभु भगत,राम टहल भगत व धनंजय से धैर्य रखने की अपील की. वैश्य युवा महासभा के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार बख्शी ने कहा कि स्व भगत वैश्य समाज के बड़े चिंतक थे.

Next Article

Exit mobile version