आग लगने के बाद उठ रही लपटें. खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग
कुनौली : निर्मली अंचल क्षेत्र के कुनौली स्थित वार्ड नंबर सात में अगलगी में एक घर जल गया. पीड़ित मोहम्मद हीरा ने बताया कि रात में खाना बनाने के क्रम में उनके घर में आग लग गयी, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, लकड़ी, जल गया. […]
कुनौली : निर्मली अंचल क्षेत्र के कुनौली स्थित वार्ड नंबर सात में अगलगी में एक घर जल गया. पीड़ित मोहम्मद हीरा ने बताया कि रात में खाना बनाने के क्रम में उनके घर में आग लग गयी, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, लकड़ी, जल गया. आग की लपटे तेज होने के कारण घर में रखे सामान को नहीं निकाला जा सका. घटना के बाबत अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्थलीय जांच को लेकर कर्मचारी को भेजा जा रहा है.