14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब किसान के बेटे ने नये इलेक्ट्रोनिक डिवाईस का किया नर्मिाण

कुनौली : कहते हैं कि प्रतिभा कभी संसाधन की मोहताज नहीं होती. सीमा क्षेत्र कुनौली थाना स्थित कमलपुर के वार्ड नंबर एक में एक गरीब किसान के बेटे ने विद्युत उपकरणों को मोबाइल डिभाईस से कंट्रोल करने की खोज कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. कमलपुर निवासी सुभाष कुमार मेहता ने मोबाइल के […]

कुनौली : कहते हैं कि प्रतिभा कभी संसाधन की मोहताज नहीं होती. सीमा क्षेत्र कुनौली थाना स्थित कमलपुर के वार्ड नंबर एक में एक गरीब किसान के बेटे ने विद्युत उपकरणों को मोबाइल डिभाईस से कंट्रोल करने की खोज कर इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. कमलपुर निवासी सुभाष कुमार मेहता ने मोबाइल के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स कर्रेंट कण्ट्रोल करने का नया तरीका खोजने में कामयाबी हासिल किया है. इस तकनीकि के द्वारा मोबाइल से बल्ब जलाना, टीवी चलाना, बिजली के पंखे चालाना आसान हो जायेगा.

श्री मेहता के इस खोज से लोग हैरान और अचंभित हैं. उन्हें आश्चर्य हो रहा कि आखिर किस तरह से सुदूर और सुविधाविहीन क्षेत्र में मोबाईल के जरिये कितने भी पावर के विद्युत धारा को मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है. कमलपुर वार्ड नंबर एक निवासी रमेश मेहता के पुत्र सुभाष ने बताया कि वे सन‍् 2013 में जागेश्वर उच्च विद्यालय कुनौली से मैट्रिक एवं 2015 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा मोद नारायण कॉलेज भीमनगर से उत्तीर्ण किया. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे बिजली से संबंधित पढ़ाई करने के लिये पटना चले गये. जहां छह महीना का कोर्स कर हाउस वायरिंग का काम सिखने के बाद घर लौटे.

इस दौरान उन्हें नये उपकरण बनाने की तरकीब सूझी और वे इस कार्य में जुट गये. कई महीनों के अथक प्रयास के बाद उन्हें सफलता हासिल हुई. नयी इजाद के तहत मोबाइल के द्वारा घर के बिजली के सारे उपकरणों को मोबाइल के मिस कॉल से बंद या चालू किया जा सकता है. दूर रह कर भी कंट्रोल होगा इलेक्ट्रोनिक उपकरण श्री मेहता बताते हैं कि उपकरण को बनाने के दौरान उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. उपकरण को तैयार करने में सिम कार्ड , मोबाइल, बैटरी, एसी स्विच, पुश स्विच, सिग्नल लेड, चार्जिंग पिन ,मोटर, चार्जर आदि की सहायता ली गयी है.

इस डिवाइस को दुनिया के किसी भी जगह से कंट्रोल किसी भी व्यक्ति के मोबाइल और सिम कार्ड से डिवाइस को नेटवर्क रहने पर कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस को बिजली के ट्रांसफार्मर के पास भी लगाया जा सकता है. वहीं डिवाइस के मोटर पावर को बढ़ाने पर 11,000 वोल्ट को भी कंट्रोल किया जा सकता है. इस प्रकार के डिवाइस को एसी एवं डीसी दोनों तरह के पावर से कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन ध्यान यह रखना है कि इस उपकरण को सिर्फ एक ही रिंग से चालू और बंद किया जा सकता है यानि जिस किसी भी व्यक्ति का सिम कनेक्ट डिवाइस से होगा तो किसी दूसरे के मोबाइल से कनेक्ट सिम के नंबर पर अगर आप कही से भी मिस कॉल करेंगे तो आप आसानी से टीवी, बिजली पंखा, बल्ब आदि को आसानी से ऑन और ऑफ किया जा सकता है.

नये खोज करने की है ख्वाहिस अपने आगे की सोच के संबंध में प्रभात खबर से बातचीत में श्री मेहता ने कहा कि उन्हें इंजीनियर बनने की तमन्ना थी. लेकिन गरीबी की वजह से उन्हें पढाई छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर उनके इस डिवाइस की सच्चाई को ध्यान में रखकर सरकार के द्वारा मदद की जाये तो वे और भी कई नयी खोज कर सकते हैं. बहरहाल श्री मेहता के इस चमत्कारी इजात से स्थानीय ग्रामीण दंग हैं. लोगों ने भी प्रशासन एवं सरकार से श्री मेहता जैसे लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को भी नया मुकाम हासिल हो सके.

जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने की सराहना पिछड़े क्षेत्र में रहने के बावजूद नयी इजाद करने वाले सुभाष कुमार मेहता की कई जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने सराहना की है. श्री मेहता द्वारा बनाये गये नये उपकरण का जायजा लेने पहुंचे कमलपुर पंचायत के मुखिया धीरेंद्र मेहता, एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी अकेला आदि ने श्री मेहता की नयी शोध की सराहना करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें