मोबाइल दुकान में चोरी
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खोजूचक सोनपुरा निवासी रमेश कुमार मेहता की दुकान का छप्पर तोड़ कर चोरों ने लाखों रूपये के मोबाइल सहित सामान की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार रमेश नि:शक्त है व बैंक से लॉन लेकर दुकान खोल अपने परिवार सहित बच्चों को गुजारा करता था. पीड़ित ने बलवाहाट ओपी […]
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खोजूचक सोनपुरा निवासी रमेश कुमार मेहता की दुकान का छप्पर तोड़ कर चोरों ने लाखों रूपये के मोबाइल सहित सामान की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार रमेश नि:शक्त है व बैंक से लॉन लेकर दुकान खोल अपने परिवार सहित बच्चों को गुजारा करता था. पीड़ित ने बलवाहाट ओपी में आवेदन देकर अपने समान सहित नगदी की बरामदी की गुहार लगायी है. ओपीध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.