परिचालन होने तक जारी रहेगा आंदोलन
सिमराही : सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के आह्वान पर सुपौल में ठप बड़ी रेल लाइन कार्य योजना के विरोध में 21 अक्तूबर से पद यात्रा पर निकली . जदयू नेता व कार्यकर्ताओं का सैलाब यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को राघोपुर प्रखंड के डाक बंगला परिसर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों एवं जदयू […]
सिमराही : सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के आह्वान पर सुपौल में ठप बड़ी रेल लाइन कार्य योजना के विरोध में 21 अक्तूबर से पद यात्रा पर निकली . जदयू नेता व कार्यकर्ताओं का सैलाब यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को राघोपुर प्रखंड के डाक बंगला परिसर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों एवं जदयू के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया.
पदयात्रा की अगुआई कर रहे विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद मो हारून रसीद पूर्व विधायक लखन ठाकुर, दिलेश्वर कामैत आदि का सिमराही बाजार पहुंचते ही माला पहना कर स्वागत किया. गौरतलब हो कि कोसी और सीमांचल को जोड़ने बाली बड़ी रेल लाइन को अविलंब चालू कराने को लेकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सुपौल जिला के तमाम जदयू नेता, विधायक व कार्यकर्ताओं ने 21 अक्तूबर 2016 को भीमपुर से सुपौल तक के पदयात्रा पर निकल कर बड़ी रेल लाइन को चालू कराने के लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध जंग की शुरुआत की है.