पद यात्रा में शामिल विधायक, विधान पार्षद व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत किसनपुर : रेल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर जदयू द्वारा निकाली गयी पद यात्रा रविवार को किसनपुर प्रखंड पहुंची. निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव व विधान पार्षद मो हारूण रसीद के नेतृत्व में निकले पद यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. सरायगढ़ से प्रारंभ हुई इस पद […]
कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत
किसनपुर : रेल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर जदयू द्वारा निकाली गयी पद यात्रा रविवार को किसनपुर प्रखंड पहुंची. निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव व विधान पार्षद मो हारूण रसीद के नेतृत्व में निकले पद यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. सरायगढ़ से प्रारंभ हुई इस पद यात्रा के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंचते ही जगह-जगह जदयू कार्यकर्ता एवं समर्थकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. पद यात्रा में शामिल कार्यकर्ता रेल संबंधी मांगों को पूर्ण करने हेतु नारे भी लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं को दोपहर का भोजन किसनपुर उच्च विद्यालय में कराया गया.
वहीं पद यात्रा के समर्थन में सड़कों पर दर्जनों तोरण द्वार लगाये गये थे. पद यात्रा में पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, लखन ठाकुर समेत अमर कुमार चौधरी, रामविलास कामत, सरोज कुमार महतो, योगमाया देवी, जीवन सौरभ, बबन कुमार सिंह, पवन प्रधान, डॉ रंधीर राणा, मो मकसूद आलम, सत्यदेव प्रसाद यादव, राम बहादुर यादव, बद्री यादव, मो नइम, अरसद हुसैन गोपी,
दिलीप यादव, विपिन यादव, बबलू यादव, विजेंद्र यादव, गणेश सिंह, रमेश कुमार ठाकुर, उदय कांत झा, कलानंद झा, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह गुंजन, हरेकांत झा आदि शामिल थे. गौरतलब है कि पद यात्रा के तीसरे दिन का समापन रविवार को स्थानीय सिसौनी गांव में किया गया. जहां से सोमवार को पद यात्रा सुपौल के लिये प्रारंभ होगी.