जारी रहेगा आंदोलन मांग. तीसरे दिन भी हुई जदयू की पदयात्रा

आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को पदयात्रा में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सरायगढ़ : जिले में रेल संबंधी लंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पद यात्रा कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को जदयू कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय से पद यात्रा प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 1:18 AM

आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को पदयात्रा में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

सरायगढ़ : जिले में रेल संबंधी लंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने की मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पद यात्रा कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को जदयू कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय से पद यात्रा प्रारंभ किया. विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रसीद व विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकली पद यात्रा में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
स्थानीय बीएन इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम के बाद शुरू हुए पद यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के अनुरूप किसनपुर की ओर प्रस्थान किया. रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने संबंधी नारों से गूंजता काफिला एसएच 76 पर बढ़ता गया. इस दौरान जगह-जगह पर सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता व समर्थक पद यात्रा में शामिल होते गये. झंडा, बैनर आदि के साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के नारों से पूरा इलाका गूंजायमान हो रहा था.
विधायक श्री यादव तथा विधान पार्षद श्री रसीद ने बताया कि केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा सुपौल जिले की उपेक्षा की जा रही है. यही वजह है कि निर्माण कार्य प्रारंभ हुए 13 साल बीत जाने के बावजूद जिले में अमान परिवर्तन का कार्य पूरा नहीं किया गया है. वहीं सुपौल से अररिया होते गलगलिया तक प्रस्तावित बड़ी रेल लाइन का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ भी नहीं किया गया है. विभागीय उपेक्षा के कारण जिला वासी बड़ी रेल लाइन के लिये आज भी तरस रहे हैं
और उन्हें दूर-दराज के इलाकों तक यात्रा करने के लिये भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जदयू नेताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण करने की मांग की है. मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के तीसरे दिन पद यात्रा का समापन किसनपुर प्रखंड अंतर्गत सिसौनी में किया गया. जहां से सोमवार को पद यात्रा प्रारंभ किया जायेगा.
इस अवसर पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर व दिलेश्वर कामैत, जिलाध्यक्ष रामबिलास कामत, ओम प्रकाश यादव, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, ललिता, योगमाया देवी, राजेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, विजय यादव, नथुनी, जिवनेश्वर साह, फरमूद आलम, शंभू प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा, मो कलीम उद्दीन, किशोरी साह, नितेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार, प्रतिमा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पद यात्रा में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version