111 बोतल शराब के साथ दो धराये
बलुआ बाजार : बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 13 से 300 एमएल के 111 बोतल देसी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पुलिस गश्ती के दौरान तुलसीपट्टी के रास्ते में बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ भागने लगा. पुलिस […]
बलुआ बाजार : बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपट्टी गांव के वार्ड नंबर 13 से 300 एमएल के 111 बोतल देसी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार
कर लिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पुलिस गश्ती के दौरान तुलसीपट्टी के रास्ते में बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ भागने लगा. पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही उनके बाइक का तलाशी लिया, जहां बाइक की डिक्की में देसी शराब की बोतल पाया.
इस बाबत थाना प्रभारी संदीप पाल ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस 111 बोतल देसी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दो बाइक संख्या बीआर 38बी 7929 तथा बीआर 19बी 1314 के साथ तुलसी पट्टी निवासी 16 वर्षीय पंकज दास व 17 वर्षीय अनिल कुमार साह को मौके से हिरासत में लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.