तीन घर जले, बालक झुलसा
किसनपुर : प्रखंड के अंदौली पंचायत स्थित फुलवरिया गांव में दीपावली की रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में फुलवरिया निवासी राजो मुखिया का तीन घर जल कर राख हो गया. इस घटना में जहां हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गया. वहीं एक भैंस तथा गृहस्वामी का 13 वर्षीय पुत्र […]
किसनपुर : प्रखंड के अंदौली पंचायत स्थित फुलवरिया गांव में दीपावली की रात अचानक आग लग गयी. इस घटना में फुलवरिया निवासी राजो मुखिया का तीन घर जल कर राख हो गया. इस घटना में जहां हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गया. वहीं एक भैंस तथा गृहस्वामी का 13 वर्षीय पुत्र संतोष मुखिया आग के चपेट में आकर जख्मी हो गया. जख्मी भैंस का उपचार ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है. जबकि बालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.
रविवार की मध्य रात्रि राजो मुखिया के घर आग लग गयी. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. जब तक मौके पर ग्रामीण जुटे आग ने एक-एक कर तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में राजो मुखिया का तीन घर सहित इन घरों में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर आदि जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया बुधनी देवी एवं समाजसेवी बबलू यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.