अगलगी में दो घर जले, डेढ़ लाख की क्षति
सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की रात्री में ग्रामीण अच्छेलाल मुखिया के घर आग लग जाने से एक लाख की संपत्ति जल गयी. अगलगी की घटना में पीड़ित अच्छेलाल मुखिया के दो घर जल कर राख हो गये. वहीं बरतन, खाद्यान्न सामग्री व नकदी सहित अन्य सामग्री […]
सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की रात्री में ग्रामीण अच्छेलाल मुखिया के घर आग लग जाने से एक लाख की संपत्ति जल गयी. अगलगी की घटना में पीड़ित अच्छेलाल मुखिया के दो घर जल कर राख हो गये. वहीं बरतन, खाद्यान्न सामग्री व नकदी सहित अन्य सामग्री जल गया. अगलगी में एक गाय, एक भैंस और पांच बकरी भी झुलस गयी. घटना की सूचना पर मुखिया कारी राम, पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद यादव आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना स्थल का जायजा सीओ शरत कुमार मंडल आिद मौजूद थे.