एमडीएम में गड़बड़ी बच्चों ने किया हंगामा

बीइओ ने लोगों को कराया शांत पढ़ाई बाधित सरायगढ़ : उत्क्रमित मध्य विद्यालय भपटियाही में विद्यालय प्रधान द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर शुक्रवार को नामांकित बच्चों व अभिभावकों ने हो हंगामा मचाया. आक्रोशित बच्चे व अभिभावकों ने आरोप लगा रहे थे कि विद्यालय प्रधान कैशर जकी द्वारा विभागीय निर्देशानुसार न तो पठन-पाठन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 8:00 AM

बीइओ ने लोगों को कराया शांत पढ़ाई बाधित

सरायगढ़ : उत्क्रमित मध्य विद्यालय भपटियाही में विद्यालय प्रधान द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर शुक्रवार को नामांकित बच्चों व अभिभावकों ने हो हंगामा मचाया. आक्रोशित बच्चे व अभिभावकों ने आरोप लगा रहे थे कि विद्यालय प्रधान कैशर जकी द्वारा विभागीय निर्देशानुसार न तो पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है. साथ ही मध्याह्न भोजन योजना के तहत मानक अनुरुप बच्चों को भोजन नहीं परोसा जा रहा है.

अभिभावकों ने यह भी बताया कि प्रधान कैशर जकी सहित विद्यालय में व्यापक पैमाने पर बरती जा रही अनियमितता को लेकर कई बार बीइओ से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्मारित किया गया. लेकिन प्रधान कैशर जकी का विभाग पर मजबूत पकड़ रहने के कारण मामला ठंडे बस्ते पड़ा हुआ है. जिस कारण विद्यालय के नामांकित बच्चों के साथ समुचित न्याय नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version