महावीर चौक पर हंगामा कर रहे शराबी को किया गिरफ्तार

सुपौल : शहर के सबसे महत्वपूर्ण महावीर चौक पर शनिवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि वार्ड 20 निवासी मो शमीम शराब के नशे में महावीर चौक पर हंगामा कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 6:12 AM

सुपौल : शहर के सबसे महत्वपूर्ण महावीर चौक पर शनिवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि वार्ड 20 निवासी मो शमीम शराब के नशे में महावीर चौक पर हंगामा कर रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद युवक को हिरासत में ले कर उसका परीक्षण करवाया गया. इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

शराब पीने की पुष्टि होने पर युवक को भेजा जेल: वीरपुर. इंडो-नेपाल के भीमनगर सहरसा चौक स्थित मोटर साइकिल गैरेज मिस्त्री 30 वर्षीय संजय कुमार यादव को शराब पीकर सड़क पर गाली गलौज के आरोप में रविवार को भीमनगर ओपी प्रभारी मिथलेश कुमार राय ने गिरफ्तार किया. उसे वीरपुर उपकारा भेज दिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी शनिवार की रात सहरसा चौक पर शराब के नशे में दुकानदार से गाली-गलौज कर हंगामा मचा रहा था. भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद उक्त आरोपी को शराब के सेवन का दोषी पाया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version