कोटा में बिहार के एक और छात्र ने की आत्महत्या, करने गया था मेडिकल की तैयारी

सुपौल : देश में छात्रों का भविष्य संवारने के बजाय आत्महत्याओं का शहर बना राजस्थान के कोटा ने बिहार के एक और छात्र को लील लिया. बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर निवासी अमन गुप्ता मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा गया था. उसने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:25 PM

सुपौल : देश में छात्रों का भविष्य संवारने के बजाय आत्महत्याओं का शहर बना राजस्थान के कोटा ने बिहार के एक और छात्र को लील लिया. बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर निवासी अमन गुप्ता मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा गया था. उसने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सुपौल जिले के राघोपुर में परिजनों में मातम का माहौल छाया है. अमन कोटा के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बनने की चाहत के साथ गया था. भारी मानसिक तनाव और पढ़ाई के दबाव के कारण उसने चंबल नदी में कूदकर जान दे दी. छात्र की मौत की खबर से परिवार में चीख-पुकार और कोहराम मच गया. राजस्थान पुलिस ने मौत की सूचना अमन के माता-पिता को दी, जिसके बाद अमन के पिता उसका शव का लाने निकल पड़े.

अमन के पिता सुधीश गुप्ता पेशे से चंपानगर के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. बड़ा लड़का अमन पढ़ने में मेधावी था. उन्होंने किसी तरह कर्ज ले कर सुधीश ने अपने बेटे को छह महीना पहले कोटा में मेडिकल की पढ़ाई में दाखिले की तैयारी के लिए भेजा था. इस समय परिजनों को समझ में नही आ रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में अमन ने ऐसा कदम उठाया.

बताते चलें कि कोटा में आये दिनों छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस साल कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने गये करीब एक दर्जन छात्रों ने पढ़ाई के भारी दबाव और मानसिक विकृति के कारण अपनी जान गंवा दी है.

Next Article

Exit mobile version