14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति जली

हादसा. सिलिंडर फटने से एक जख्मी मंगलवार की देर रात शिक्षक भूषण राम के घर गैस सिलिंडर फटने से आग लग गया. सिमराही : राघोपुर थाना के धरहरा वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की देर रात शिक्षक भूषण राम के घर गैस सिलिंडर फटने से आग लग गया. इस घटना में तीन परिवार के पांच […]

हादसा. सिलिंडर फटने से एक जख्मी

मंगलवार की देर रात शिक्षक भूषण राम के घर गैस सिलिंडर फटने से आग लग गया.
सिमराही : राघोपुर थाना के धरहरा वार्ड नंबर नौ में मंगलवार की देर रात शिक्षक भूषण राम के घर गैस सिलिंडर फटने से आग लग गया. इस घटना में तीन परिवार के पांच घर व कपड़ा, अनाज, फर्नीचर सहित नकद राशि व शिक्षक भूषण के सर्विस बुक, पासबुक आदि जल गया. आग लगने की सूचना पाते ही स्थानीय लोग एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों की सामग्री अग्नि की भेंट चढ़ गया. वहीं शिक्षक भूषण झुलस कर जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षक को अस्पताल में भरती कराया. जख्मी शिक्षक भूषण ने बताया कि मंगलवार को राघोपुर गणपति गैस एजेंसी से अपने कनेक्शन पर एक गैस सिलिंडर लाया था. कनेक्शन चूल्हा के साथ करने के उपरांत जैसे ही उन्होंने लाइटर जलाया कि अचानक घर में आग फैल गया.
आग की ज्वाला भयावह देखकर घर से लोग भाग निकला, लेकिन उनके चार वर्षीया बेटी मुन्नी घर में ही आग से घिर गयी. जिसे बचाने के लिए उन्होंने अपने जान की परवाह किये बिना लहलहाती आग में कूद कर नन्ही सी लाडली को सही सलामत बचा लिया, लेकिन बेटी को बचाने के क्रम में भूषण झुलस कर जख्मी हो गया.
घटना की सूचना स्थानीय थाना व सीओ को दी गयी. सूचना पर राघोपुर थाना पुलिस ने पहुंच कर मामले का जायजा लिया. इस घटना में पीड़ित को स्थानीय मुखिया रामचंद्र शर्मा ने तत्काल मदद पहुंचाने के लिए कुछ नकद राशि व कपड़ा देकर राहत पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें