25वां जिला वार्षिक अधिवेशन आज से

छातापुर : प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित चकला गांव में संतमत सत्संग का 25वां जिला वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिवसीय आयोजन के दौरान शुक्रवार व शनिवार को हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है. तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बैजनाथपुर सहरसा आश्रम के स्वामी योगानंदजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 4:40 AM

छातापुर : प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित चकला गांव में संतमत सत्संग का 25वां जिला वार्षिक अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिवसीय आयोजन के दौरान शुक्रवार व शनिवार को हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है. तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बैजनाथपुर सहरसा आश्रम के स्वामी योगानंदजी महाराज ने कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि इस महाधिवेशन में सबौर भागलपुर आश्रम के स्वामी चतुरानंदजी महाराज, मनियारपुर आश्रम के स्वामी वेदानंदजी महाराज कई साधु संतों के साथ पधार रहे हैं.

जिनके सानिध्य में शुक्रवार प्रातः काल 06:30 बजे से स्तुति वंदना, प्रार्थना, कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसके बाद 10 बजे तक संतों का प्रवचन होगा,10 बजे से एक बजे तक भोज भंडारा के बाद पुनः दो बजे से पांच बजे तक सत्संग सह प्रवचन होगा. जिसकी तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों स्थानीय लोगों ने दिन रात एक कर दिया है. तोरणद्वार लगाकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पहुंचने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए ठहरने से लेकर भोजन करने तथा महिला व पुरुष के लिए अलग अलग दिशाओं में शौचालय का निर्माण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version