अभ्यर्थियों की है कमी 49 पद पड़ा हैं रिक्त
सुपौल : विभागीय निर्देशानुसार स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उर्दू व बंग्ला शिक्षक के रिक्त पदों के भरने के लिए बुधवार को नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी प्रखंड नियोजन इकाई का कार्य पूर्ण कराये जाने को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित शिविर में उर्दू शिक्षक पद के छह अभ्यर्थियों […]
सुपौल : विभागीय निर्देशानुसार स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उर्दू व बंग्ला शिक्षक के रिक्त पदों के भरने के लिए बुधवार को नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी प्रखंड नियोजन इकाई का कार्य पूर्ण कराये जाने को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित शिविर में उर्दू शिक्षक पद के छह अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण ने बताया कि जिले में कक्षा एक से पांच के लिए तीन व कक्षा छह से आठ तक के लिए 52 यानी 55 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना था, लेकिन जिले में उर्दू व बंग्ला शिक्षक पद के लिए अनारक्षित, एससी, एसटी व नि:शक्त सभी वर्ग से महिला अभ्यर्थियों की कमी रहने के कारण 49 पद रिक्त पड़ा है. कक्षा एक से पांच तक में प्रतापगंज, पिपरा व त्रिवेणीगंज प्रखंड के लिए एक-एक अभ्यर्थियों को उर्दू शिक्षक के पद पर मेधा सूची के अनुरूप चयन किया गया है.