पूरे वार्ड में बनेगा शौचालय, तभी भुगतान
जागरूकता. सुनहरे भविष्य से पहले स्वच्छ वातावरण का सपना देखिए : डीएम स्वच्छता को अपनाने से ही समाज का भविष्य सुखमय व सुनहरा होगा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय परिसर में संकल्प […]
जागरूकता. सुनहरे भविष्य से पहले स्वच्छ वातावरण का सपना देखिए : डीएम
स्वच्छता को अपनाने से ही समाज का भविष्य सुखमय व सुनहरा होगा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
सुपौल : कोई व्यक्ति अगर सुनहरे भविष्य का सपना देखता है तो उसे पहले स्वच्छ घर, स्वच्छ गांव व स्वच्छ वातावरण का सपना देखना चाहिये. स्वच्छता को अपनाने से ही समाज का भविष्य सुखमय व सुनहरा होगा. उपरोक्त बातें जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने सुखपुर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि खुले में शौच करने और घर के आस-पास कूड़ा कचरा फेंकने के कारण आज समाज में तरह-तरह की बीमारियों का प्रकोप हो रहा है. हम अपने कुछ आदतों को बदल कर समाज को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
डीएम ने कहा कि शौचालय बनाने से ज्यादा शौचालय के उपयोग का मन बनाना जरूरी है. प्राय: देखा जा रहा है कि जहां शौचालय है, वहां उपयोग नहीं किया जा रहा है. कहीं-कहीं शौचालय का उपयोग सिर्फ घर की महिलाएं कर रही है. पुरुष आज भी शौच के लिए बाहर जा रहे हैं. अब हमें अपने इन आदतों को बदलना होगा. डीएम ने कहा कि स्वच्छता को लेकर ग्राम समाज में जन आंदोलन चलाना होगा.
वहीं डीएम ने कहा कि 31 अगस्त से पूर्व बनाये गये सभी शौचालय का भुगतान किया जा रहा है. बाद में बनाये गये सभी शौचालय लाभुकों को भुगतान वार्ड में समुचित शौचालय निर्माण के बाद किया जायेगा. डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण और उपयोग करने वाले परिवार, जन प्रतिनिधियों को 26 जनवरी के दिन जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
मौके पर डीडीसी अमरेश कुमार झा, डीएओ प्रवीण कुमार झा, डीइओ मो हारूण, डीपीओ स्थापना अमर भूषण, डीपीओ सर्व शिक्षा गिरीश कुमार, बीइओ नरेंद्र झा, जिप सदस्य रंजीत कुमार रमण, मुखिया रामविलास कामत, विनोद पासी, तजमूल हक, रामचंद्र यादव, विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कांत झा आदि ने भी संबोधित किया.
सुखपुर में आधा आवेदन गलत : मुखिया : स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सुखपुर-सोल्हनी पंचायत के मुखिया रामविलास कामत ने शौचालय की उपयोगिता और महत्व समझाते हुए कहा कि शौचालय निर्माण को महज सरकारी योजना नहीं समझना चाहिये. उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में लाभुक शौचालय निर्माण की राशि को सरकारी योजना की राशि समझ कर देख रहे हैं,
जबकि शौचालय निर्माण और उसके उपयोग से गांव में खुशहाली आयेगी. लोगों में शौचालय को लेकर जागरूकता की कमी है. जिसे ग्राम स्तर पर जन चर्चा के तहत जागरूक करने का प्रयास जारी है. मुखिया ने कहा कि पंचायत में शौचालय निर्माण से संबंधित जमा किये गये आवेदन में आधा से अधिक आवेदन गलत है. लोगों को अब शौचालय के उपयोग के महत्व को समझना होगा.
खुले में शौच न करेंगे, न करने देंगे… : हम सब मिल कर शपथ लेते हैं कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ रखेंगे. इधर-उधर कचरा नहीं फेंकेगे और न ही फेंकने देंगे. खुले में न तो खुद शौच करेंगे, न ही किसी को करने देंगे. खाने से पहले शौच के बाद बच्चों को खाना खिलाने के पहले और बच्चों का मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोयेंगे.
पीने का पानी सुरक्षित स्रोत से लायेंगे, इसकी संरक्षा और सुरक्षित व्यवहार करेंगे. हमारी स्वच्छता हमारा दायित्व है. गांव की स्वच्छता भी हमारा दायित्व है, आज से हम इस दायित्व के लिये प्रतिबद्ध हैं. हम सब मिल कर अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ बनायेंगे, स्वच्छ बिहार बनायेंगे. शनिवार को स्वच्छता अभियान के दौरान डीएम ने उपरोक्त स्वच्छता का शपथ सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को दिलाते हुए स्वच्छ रहने की शपथ दिलायी. शपथ समारोह के बाद डीएम ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया कि उपरोक्त शपथ सभी छात्र-छात्राओं से कॉपी पर लिखवा कर चेक करें और बच्चों को अपने अभिभावकों को यह शपथ दिलाने के लिये कहे.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई विद्यालय की छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
डीएम ने कहा शौचालय निर्माण से ज्यादा उपयोग के लिए जागरूक होना जरूरी
26 जनवरी को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा
स्वच्छता को लेकर ग्राम-समाज में जन आंदोलन चलाने की है सबसे ज्यादा जरूरत
स्वच्छता अभियान को संबोधित करते जिलाधिकारी, उपस्थित छात्र-छात्राएं.
कृषि विभाग चलायेगा स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुखपुर उच्च विद्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएओ प्रवीण कुमार झा ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मी एक सप्ताह बाद विभिन्न पंचायतों का चयन कर उक्त पंचायत के सड़कों और गलियों की साफ-सफाई करेगी. इस अभियान का एक मात्र उद्देश्य स्थानीय वासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना होगा. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत कृषि विभाग जिला मुख्यालय से करेगा. इस ऐतिहासिक पहल का उपस्थित जन समुदाय व छात्र-छात्राओं ने ताली बजा कर स्वागत किया.
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान शनिवार को शत-प्रतिशत बेटियों को समर्पित था. डीएम के निर्देश पर अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम का नेतृत्व बेटियां ही कर रही थी. अहले सुबह बलहा, कर्णपुर, सुखपुर आदि पंचायत के स्कूलों से निकली साइकिल रैली के दौरान स्वच्छता के फायदे और शौचालय के उपयोग को लेकर रैली में शामिल छात्राएं नारे लगा रहे थे. वहीं रैली में शामिल छात्राएं स्वच्छता से जुड़े जागरूकता भरे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी. हाई स्कूल परिसर स्थित समारोह स्थल पर पहले दर्जनों बेटियों ने संबोधित किया. सभी छात्राओं ने समाज को स्वच्छता के प्रति गंभीर होने का आह्वान करते हुए हर घर में शौचालय निर्माण को बेटियों का अधिकार बताया. वहीं कुछ छात्राओं ने शौचालय विहीन समाज के परदा प्रथा पर भी सवाल खड़ा कर दिया. छात्राओं के ऐतिहासिक पहल से गदगद डीएम ने बेटियों को अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए सत्याग्रह करने का आह्वान किया.