सुपौल के युवक की पनिदाहा में दिनदहाड़े गोली मार हत्या

हनुमान मंदिर पोखर के चबूतरे पर बैठ बना रहे थे योजना, हुई नोकझोंक तो मार कर फेंका सुपौल/सतरकटैया : रविवार को बिहरा थाना क्षेत्र के पनिदाहा गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को पोखर में फेंक दिया. मृत युवक की पहचान सुपौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 6:10 AM

हनुमान मंदिर पोखर के चबूतरे पर बैठ बना रहे थे योजना, हुई नोकझोंक तो मार कर फेंका

सुपौल/सतरकटैया : रविवार को बिहरा थाना क्षेत्र के पनिदाहा गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को पोखर में फेंक दिया. मृत युवक की पहचान सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ सिंटू सिंह (28) के रूप में हुई है.
विकास उर्फ सिंटू तीन बाइक पर सवार अन्य पांच अपराधियों के साथ दिन के करीब 12 बजे पनिदाह हनुमान मंदिर स्थिति पोखर के चबूतरा पर आया. थोड़ी देर बाद उनमें आपस में नोकझोंक हो गयी. कुछ देर बाद उनमें से दो अपराधी मकुना की तरफ गुटखा लाने गये और फिर वापस वहीं आ गये. तभी गोली की अवाज सुनायी दी. आसपास के लोग जैसे ही दौड़ कर वहां पहुंचे तो सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर तेज गति से फिर पनिदाहा होते बरूआरी की तरफ भाग निकले.
स्थानीय लोगों की भीड जमा हुई तो सिंटू का शव पोखर में फेंका हुआ देखा और बिहरा पुलिस को इसकी सूचना दी. युवक के कंधे व बांह में गोली लगी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम, एएसआइ वकील शर्मा, एनके सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त की गयी. उसी समय लौकहा थाना प्रभारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव व विजय बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
अपहरण के बाद हुई हत्या!
पुलिस को आशंका है कि सिंटू का अपहरण कर हत्या करने के उदेश्य से यहां लाया गया होगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सभी अपराधी चबूतरा पर बैठ कर कोई योजना बना रहे थे. उसी समय किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और गोली मार दी गयी. सिंटू के चाचा ने बताया कि सिंटू अन्य दिनों की तरह अपनी बाइक से सुबह अकेले ही घर से निकला था. उसकी बाइक भी घटना स्थल पर नहीं मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रकिया पंचायत के पीपरा गांव निवासी बौआ सिंह व विक्की सिंह को भागते हुए देखा है.
दहशत का माहौल
इस घटना से पनिदाह गांव में दहशत फैल गया है. लोगों का कहना है कि लौकहा थाना क्षेत्र से लाकर बिहरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बस्ती के पास गोली मार कर हत्या करना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया बिरेंद्र यादव, अनिल राम, पन्नालाल यादव, सुमिरन कुमार सहित अन्य घटना स्थल पर पहुंचे. इस मामले में बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि परिजन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. अपराधी कोई भी क्यों न हो, पुलिस गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version