अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण : मुन्ना

सुपौल : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने सदर प्रखंड के बरूआरी निवासी विकास कुमार उर्फ सिंटू सिंह की हत्या पर दुख: व्यक्त किया है. साथ ही उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है. पूर्व विधायक ने सोमवार को बरूआरी गांव पहुंच कर मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 6:29 AM

सुपौल : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार मुन्ना ने सदर प्रखंड के बरूआरी निवासी विकास कुमार उर्फ सिंटू सिंह की हत्या पर दुख: व्यक्त किया है. साथ ही उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है. पूर्व विधायक ने सोमवार को बरूआरी गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्हें ढ़ाढ़स भी बंधाया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करें

जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, वे पूर्व में भी उसी गांव के मुकेश सिंह पर जानलेवा हमला किया था. कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. निर्दोष लोग अपराधियों के हाथों मारे जा रहे हैं और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और लालू यादव को सपनों से फुर्सत नहीं है.
इन दिनों हो रही आपराधिक घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त हो रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति को बिहार की बरबादी के लिए जिम्मेदार बताने वाले नीतीश कुमार 20 साल बाद सत्ता हासिल करने के लिए उन्हीं के आगे घुटने टेक दिये हैं, जो अपराधी जेल के अंदर थे या फिर अपराध की दुनिया को छोड़ दिये थे, महा गठबंधन सरकार बनने के बाद वैसे अपराधी कोहराम मचा रहे है.

Next Article

Exit mobile version