बस की चपेट में आने से दो जख्मी, हालत गंभीर

सरायगढ़ : एसएच 76 पर पर सरायगढ़ गांव मसजिद चौक के समीप मंगलवार को बस के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को पीएचसी भपटियाही में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:15 AM

सरायगढ़ : एसएच 76 पर पर सरायगढ़ गांव मसजिद चौक के समीप मंगलवार को बस के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को पीएचसी भपटियाही में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी 40 वर्षीय रुद्रकांत पाठक व 25 वर्षीय सोनू कुमार पाठक बाइक से भपटियाही बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में बस नंबर बीआर 50 पी 1951 जय मां दुर्गा बस मंगासिहौल से सुपौल की ओर आ रही थी.

मसजिद के समीप बस के चपेट में आने से बाइक नंबर बीआर 50 ए 0517 पर सवार दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये. वहीं बस चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर किसनपुर पुलिस ने बस को जब्त कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
कहीं बाधक न बने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Next Article

Exit mobile version