धूमधाम से मनाया गया 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

ब्रह्मकुमारी बबीता दीदी ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों के आधार पर ही एक अच्छे समाज का निर्माण संभव है

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:30 PM

प्रतापगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही राघोपुर के तत्वाधान में प्रतापगंज बाजार स्थित ओम शांति ब्रह्मकुमारीज पाठशाला में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में शिव झंडात्तोलन एवं प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति सह प्रखंड के पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सीमांचल और राजविराज नेपाल क्षेत्र की प्रभारी राजयोगिनी भगवती दीदी, सिमराही राघोपुर की प्रभारी बबीता दीदी, ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी, वीणा बहन, शांति देवी, रेणु देवी, बबिता देवी, कंचन देवी, अनीता देवी, रीता देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान की कमी के कारण वर्तमान समय में मानव के अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह ,अहंकार, ईर्ष्या, नफरत आदि राक्षसी प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. जिसके कारण समाज में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने बताया अगर हम अपनी भारतीय पुरानी सभ्यता, संस्कृति,परंपराएं, पूर्वजनों की संस्कार सत्संग के माध्यम से भलाई करने का कार्य नहीं किया, तो इस समाज में चलना, रहना, बैठना, उठना, जीना बड़ा ही मुश्किल हो जायेगा. ब्रह्मकुमारी बबीता दीदी ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों के आधार पर ही एक अच्छे समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों ने आज समाज में श्रेष्ठ चरित्र निर्माण की अलख जगाने की मुहिम चला रखी है. लेकिन कहा कि जो विकृतियां मानव मन में प्रवेश कर चुकी हैं, उनको निकालना बहुत बड़ी चुनौती है. मुख्य अतिथि सह पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति निर्माण का कोई स्थान है, वह तो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय है. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई ने किया. मौके पर बबीता देवी, अनीता देवी ,कंचन देवी ,गीत देवी ,शांति देवी, रेणु देवी ,शारदा देवी, हेमा देवी ,उषा देवी, शारदा देवी, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे. अंत में प्रसाद के रूप में सबों को ब्रह्मा भोजन ग्रहण कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version