90 बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार
भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड 03 में रविवार को जयनाथ मेहता के घर से 90 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया है.
सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड 03 में रविवार को जयनाथ मेहता के घर से 90 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया है. प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्कर जयनाथ मेहता के घर तलाशी लिया तो उसके आंगन से 90 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ. इसके बाद शराब तस्कर रामकुमार मेहता, शंकर मेहता सहित अन्य ने पुलिस के साथ हाथापाई करके भाग गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 32/ 25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है