एक परिवार के दो घर जले

मरौना : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही पंचायत स्थित महेशपुर गांव के वार्ड नंबर सात में रविवार की रात आग लग जाने से एक परिवार के दो घर जल गया. जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. आग लगने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और आग को बुझाने की कोशिश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:58 AM

मरौना : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही पंचायत स्थित महेशपुर गांव के वार्ड नंबर सात में रविवार की रात आग लग जाने से एक परिवार के दो घर जल गया. जिसमें हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. आग लगने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और आग को बुझाने की कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,

लेकिन जब तक आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक दो घर सहित सभी सामग्री जन गया था. घटना बाबत पीड़ित कालेश्वर मंडल ने बताया कि रविवार की शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे मेरे घर में अचानक आग लग गयी जिसके कारण एक घर में बने दो कमरे सहित उसमें रखे दो हजार रुपया नकद, कपड़ा, बरतन, चावल,

बेशकीमती लकड़ी, आंगन में रखे दस कट्ठा में उपजे फसल का बोझा समेत 50 हजार रुपये की परि संपत्ति जल गयी. आग बुझाने के कोशिश में कालेश्वर मंडल व चंदेश्वर मंडल आंशिक रूप से घायल हो गये. आग लगने की घटना की खबर सीओ कृष्ण कुमार यादव, मरौना थानाध्यक्ष अजित कुमार को दी गयी है. वहीं सीओ ने बताया कि जांचोपरान्त पीड़ित को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version