मोटरसाइकिल के धक्के से शिक्षक की मौत
छातापुर(सुपौल) : प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरापट्टी में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक सुरेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. असामयिक मौत की खबर सुनते ही जहां उनके परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर है. घटना बुधवार संध्याकाल की बतायी जा रही है. जानकारी […]
छातापुर(सुपौल) : प्रखंड के ग्वालपाड़ा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरापट्टी में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक सुरेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. असामयिक मौत की खबर सुनते ही जहां उनके परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर है.
घटना बुधवार संध्याकाल की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के गढ़िया निवासी शिक्षक 42 वर्षीय श्री कुमार विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पूरा करने के बाद वे अपने घर के लिए निकले थे. कुमारखंड चौक पर रूकने के बाद घर के लिए निकले श्री कुमार जैसे ही अपने दरवाजे के सामने पहुंचे ही थे कि उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना में टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी जख्मी होकर गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है.
बताया जाता है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला शख्स नशे में धुत था. दुर्घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लेने के बाद डिक्की में रखे शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया. मृतक श्री कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावे चार संतान छोड़ कर गये हैं. गुरुवार को छातापुर बीआरसी से शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मृत शिक्षक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया.
बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, चालक जख्मी
किसनपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित मलाढ़ गांव के समीप गुरुवार को बाइक की ठोकर लगने से एक 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन मो इसमाइल ने बताया कि उनके चाचा मो फनीलाल साफी शुक्रवार को अपने घर से किसनपुर गांव जा रहे थे.
इसी क्रम में पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद जख्मी वृद्ध को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये किसनपुर पीएचसी लाया जा रहा था. लेकिन जख्मी वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बाइक को जप्त कर लिया गया है. घटना की लिखित सूचना प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण कुछ देर के लिये उग्र हुए, लेकिन लोगों की पहल के बाद उन्हें शांत करा दिया गया.