स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी

कार्यक्रम. जो परिवार शौचालय का उपयोग करे, बेटी की शादी वहीं करें : एसडीओ स्वच्छता मानव को मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक तरीके से स्वस्थ बनाता है. धरती पर निवास करनेवाले सभी व्यक्ति जिस दिन अपने घरों के कचड़ों को कूड़ादान में डालने लगेंगे उसी दिन हमारा घर पूर्ण रूप से स्वच्छ होगा. सुपौल : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 3:17 AM

कार्यक्रम. जो परिवार शौचालय का उपयोग करे, बेटी की शादी वहीं करें : एसडीओ

स्वच्छता मानव को मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक तरीके से स्वस्थ बनाता है. धरती पर निवास करनेवाले सभी व्यक्ति जिस दिन अपने घरों के कचड़ों को कूड़ादान में डालने लगेंगे उसी दिन हमारा घर पूर्ण रूप से स्वच्छ होगा.
सुपौल : भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है. स्वच्छता मानव को मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक तरीके से स्वस्थ बनाता है. हर कन्या के पिता को अपनी बेटी की शादी उसी घर में करनी चाहिए, जिस परिवार के सभी सदस्य शौचालय का उपयोग करता हो. उक्त बातें सदर प्रखंड स्थित बलहा पंचायत स्थित कटैया खेल मैदान में बीबीसी ट्रस्ट,
सुपौल द्वारा स्वच्छता पर आयोजित नुक्कड़ सभा व नुक्कड़ नाटक शौचालय हमारी शान के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने कही. एसडीओ श्री सिद्दीकी ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी आदत है जो हम सभी के लिए जरूरी है. धरती पर हमेशा के लिए जीवन को बचाये रखने के लिए अपने शरीर की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण और शारीरिक संसाधनों को बचा कर रखना होगा.
जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने कहा कि भारत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हर भारतीय को उठाना चाहिए. व्यवहार परिवर्तन से समाज और समुदाय में कोई भी परिवर्तन संभव है. उन्होंने कहा कि धरती पर निवास करने वाले सभी व्यक्ति जिस दिन अपने घरों के कचड़ों को कूड़ादान में डालने लगेंगे उसी दिन हमारा घर पूर्ण रूप से स्वच्छ होगा.
बीबीसी ट्रस्ट, सुपौल के मुख्य संरक्षक डॉ अमन कुमार ने कहा कि स्वच्छता संपूर्ण देश वासियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. खुले में शौच के कारण दुनिया के सामने देश की तस्वीर धुंधली बनी हुई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना होगा, तभी स्वच्छ व सुंदर और खुशहाल भारत का सपना सकार हो सकता है.
अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास, पर्यावरण, तालाब, नदी, स्कूल, मंदिर, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल आदि को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छ रखने की आवश्यकता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम ने कहा कि स्वच्छता से खुशहाली आती है. स्वच्छता और स्वास्थ्य का एक दूसरे से सीधा संबंध है. कहा कि सामाजिक कार्यकर्त्ताओं और जिम्मेदार नागरिकों को समाज की सेवा के लिए दिल और दिमाग से गांव को खुले में शौच से मुक्त करवाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद् सदस्य रंजीत कुमार रमण तथा संचालन डॉ अमन कुमार ने किया. कार्यक्रम में बीबीसी ट्रस्ट के सांस्कृतिक निर्देशक रामविलास यादव,
मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पप्पू, आशा कुमारी, कविता कुमारी, अर्चणा कुमारी, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, कृति कुमारी, श्रुति आनंद, प्रकाश कुमार, संतोष कुमार, आदि कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर बलहा पंचायत के मुखिया दिनेश पासी, पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, वार्ड सदस्य महानंद यादव,
रणवीर कुमार रमण, अनिरुद्ध यादव, लक्ष्मी राय, जयविल यादव, अशोक कुमार पासवान, मो तसलीम, पप्पू यादव, प्रेरक सुधीर मिश्र, अमलेश कुमार झा, जया झा, ललन कुमार झा, अमर कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, सुभाष कुमार, मनोज यादव, बिट्टू कुमार यादव, प्रवीर पटेल, जीविका समुदाय समन्वयक पुष्पलता भारती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version