10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित के साथ प्रेस वार्ता करतीं एसडीपीओ. सुपौल : सदर थाना पुलिस ने शहर के चकला निर्मली मुहल्ला में एक शराब विक्रेता को 17 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद अंग्रेजी शराब की बोतल पश्चिम बंगाल से मंगवायी गयी थी. इस बाबत सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी ने मंगलवार को सदर थाना […]

गिरफ्तार आरोपित के साथ प्रेस वार्ता करतीं एसडीपीओ.

सुपौल : सदर थाना पुलिस ने शहर के चकला निर्मली मुहल्ला में एक शराब विक्रेता को 17 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद अंग्रेजी शराब की बोतल पश्चिम बंगाल से मंगवायी गयी थी. इस बाबत सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी ने मंगलवार को सदर थाना पर प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि विगत एक पखवारे से शहर में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी.
पुलिस शहर के सभी वार्ड और चौक चौराहों पर गुप्त रूप से नजर रख रही थी. सोमवार को सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को चकला निर्मली मुहल्ला से शराब का अवैध कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष तत्काल अवर निरीक्षक पंकज कुमार, सिपाही विनय कुमार सिंह सहित पुलिस दल के साथ चकला निर्मली मुहल्ला पहुंचे और संदिग्ध रंजीत साह को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया. रंजीत साह के पास से पुलिस एक बोतल 375 एमएल की रॉयल स्टेज शराब बरामद किया.
कारोबारी के निशानदेह पर वार्ड नंबर 07 स्थित दशरथ रजक के मकान से पुलिस टीम ने 375 एमएल की 12 बोतल शराब और 750 एमएल की चार बोतल शराब बरामद किया गया. सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत साह ने शराब के धंधे में लिप्त रहने के बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपी दशरथ रजक के मकान में किराया पर रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें