अलाव की व्यवस्था नहीं, गरीबों को परेशानी

करजाइन : मौसम के करवट लेने के बाद बढ़ी ठंड से लोगों की समस्या बढ़ने लगी है. ठंड से परेशान लोग अपने शरीर में गर्माहट लाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. बढ़ी कंपकंपी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. विशेष तौर पर गरीब परिवार के लोगों को काफी मुश्किलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:24 AM

करजाइन : मौसम के करवट लेने के बाद बढ़ी ठंड से लोगों की समस्या बढ़ने लगी है. ठंड से परेशान लोग अपने शरीर में गर्माहट लाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. बढ़ी कंपकंपी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. विशेष तौर पर गरीब परिवार के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और ना ही कहीं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

गरीब, किसान व मजदूर वर्ग के लोग विशेष रूप से ठंड से परेशान हैं. कपड़े व अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव में उन्हें जाड़े का यह मौसम गुजारना काफी कठिन साबित होता है. ठंड के मौसम में गरीबों को मात्र अलाव का सहारा ही होता है. जिसके सहारे वे किसी प्रकार रात गुजार लेते हैं. लेकिन जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अब तक उनकी कोई खोज खबर नहीं ली गयी है. जिससे गरीब गुरबों में असंतोष का माहौल व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल चौक-चौराहों एवं गरीब बस्तियों में अलाव की व्यवस्था करने तथा गरीब व मजदूरों के बीच कंबल का वितरण प्रारंभ करने की मांग की है.

अलाव के व्यवस्था की मांग
सुपौल. विगत तीन दिनों से जारी ठंड ने गुरुवार को रौद्र रूप धारण कर लिया. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है.
खास कर मजदूर व गरीब तबके के लोगों को इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार को दिन भर चले पछिया हवा की वजह से ठंड में और भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक लोगों को राहत प्रदान करने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. भाजपा किसान मोरचा के प्रांतीय सदस्य सुरेंद्र नारायण पाठक ने जिला प्रशासन से जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version