कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित

परेशानी. पारा लुढ़का, धुंध में छिप गये सूरज देवता विगत पांच दिनों से पारा अचानक लुढ़क रहा है. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को मौसम का अब तक का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पांच दिनों में अचानक पांच डिग्री पारा गिरने से ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 3:24 AM

परेशानी. पारा लुढ़का, धुंध में छिप गये सूरज देवता

विगत पांच दिनों से पारा अचानक लुढ़क रहा है. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को मौसम का अब तक का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पांच दिनों में अचानक पांच डिग्री पारा गिरने से ठंड ने जिले में अपना कहर ढ़ाना प्रारंभ कर दिया है.
सुपौल : जिले में शीतलहर का प्रकोप प्रारंभ हो गया है. दिसंबर माह शुरू होने के साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. विगत पांच दिनों से पारा अचानक लुढ़क रहा है. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को मौसम का अब तक का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पांच दिनों में अचानक पांच डिग्री पारा गिरने से ठंड ने जिले में अपना कहर ढ़ाना प्रारंभ कर दिया है. ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
भारी ठंड की वजह से खासकर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं कड़ाके की ठंड के कहर से बच्चे एवं बुजुर्ग खासे हलकान हैं. हालांकि ठंड में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जिला प्रशासन ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव किया है. नये आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रारंभ होने का समय पूर्वाह्न 09 बजे से बढ़ा कर 10 बजे कर दिया गया है. बावजूद शीतलहर व बढ़े ठंड की वजह से स्कूली बच्चों की तकलीफें बरकरार हैं. मालूम हो कि गुरुवार को तकरीबन दिन भर जिले के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा. कुछ ही घंटों के लिये सूर्यदेव का दर्शन लोगों को हो पाया. सूर्यदेव के ताप में आयी कमी से तापमान में और भी कमी हो रही है.
इस वर्ष जाड़े के मौसम में अब तक प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों व झुग्गी झोपड़ियों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों ने बढ़ते ठंड के मद्देनजर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. बढ़े ठंड की वजह से गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version