नाटकीय तरीके से शव को लेकर भागे परिजन
छातापुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर में शनिवार को एक नाटकीय तरीके से घटना घटित होने का मामला सामने आया है. भीड़ के साथ आई एक महिला को उपचार के लिए यह कह कर भरती कराया गया कि उसके पेट में दर्द है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डाॅ शंकर कुमार जब उक्त महिला का उपचार […]
छातापुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर में शनिवार को एक नाटकीय तरीके से घटना घटित होने का मामला सामने आया है. भीड़ के साथ आई एक महिला को उपचार के लिए यह कह कर भरती कराया गया कि उसके पेट में दर्द है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डाॅ शंकर कुमार जब उक्त महिला का उपचार के लिए वहां पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में थी. चिकित्सक के अनुसार महिला ने विषपान कर लिया था और मृत अवस्था में ही वाहन पर लाद कर पीएचसी लाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक द्वारा स्थानीय पुलिस को तत्काल ही सूचना दी गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही महिला के साथ आई भीड़ पीएचसी से शव को लेकर भाग निकलने में सफल हो गई. वहीं पीएचसी में तैनात सुरक्षा गार्ड भी मूक दर्शक बनी रही.
पीएचसी के इमरजेंसी रजिस्टर के मुताबिक मृतका कुशमौल निवासी 22 वर्षीया प्रियंका कुमारी पिता/पति सुशील सरदार है. कुशमौल अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में पड़ता है जहां से पीएचसी भरगामा या नरपतगंज नजदीक है. आखिर कौन सी परिस्थिति बनी कि मृतका को पीएचसी छातापुर में भरती कराया गया.
इस बात को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है. इस संदर्भ में पूछने पर डाॅ शंकर कुमार ने बताया कि पीएचसी के सामने वाहन खड़ी करने के बाद परिजन उनके पास पहुंचे और पेट दर्द की बात कह कर मरीज को वाहन पर ही देख लेने का आग्रह किया. लेकिन उन्होंने मरीज को पीएचसी में बेड पर लाने की बात कही. बेड पर मरीज को लाने के बाद देखा तो वह मृत थी उसने विषपान कर लिया था. चिकित्सक ने तुरंत ही पुलिस को मामले से अवगत कराया और दूसरे अन्य मरीज के उपचार में जुट गये. वहीं थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के बाद जैसे ही वे पीएचसी पहुंचे तब तक शव के साथ उसके परिजन भाग निकला था. बताया कि रजिस्टर में दर्ज नाम व पता के आधार पर भरगामा पुलिस से संपर्क कर उन्हें मामले की जानकारी दी जाएगी. ताकि संबंधितों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.